मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2024 5:43 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल: महिला डॉक्‍टर दुष्‍कर्म और हत्या मामले में गिरफ्तार संजय राय को कोलकाता की एक अदालत ने 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया    

पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्‍टर दुष्‍कर्म और हत्या मामले में गिरफ्तार संजय राय को आज कोलकाता की एक अदालत ने 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। बाद में उन्हें सीबीआई को सौंप दिया गया।

   

इस बीच राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने रेजिडेंट डॉक्टरों से काम पर लौटने का आग्रह किया है। श्री निगम ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के नये चिकित्सा अधीक्षक सह उप प्राचार्य तथा प्राचार्य ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि चेस्ट मेडिसिन के प्रमुख और सहायक अधीक्षक का तबादला भी कर दिया गया है।