आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान ने घोषणा की है कि उनका देश सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन सीएसटीओ से बाहर आयेगा।
श्री पाशिनयान ने गठबंधन के सदस्य देशों पर अजरबैजान का पक्ष लेने का आरोप लगाया है।
सीएसटीओ का गठन रूस के पूर्ववर्ती सोवियत संघ के नेतृत्व में किया गया था जिसमें सदस्य देश हमला होने पर एक दूसरे की सहायता करने की शपथ लेते है।