मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 13, 2024 5:31 अपराह्न

printer

आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान ने घोषणा की है कि उनका देश सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन सीएसटीओ से बाहर आयेगा

आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान ने घोषणा की है कि उनका देश सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन सीएसटीओ से बाहर आयेगा।

श्री पाशिनयान ने गठबंधन के सदस्‍य देशों पर अजरबैजान का पक्ष लेने का आरोप लगाया है।

सीएसटीओ का गठन  रूस के पूर्ववर्ती सोवियत संघ के नेतृत्‍व में किया गया था जिसमें सदस्‍य देश  हमला होने पर एक दूसरे की सहायता करने की शपथ लेते है।