पटना जिले के दानापुर में बिहार रेजीमेंट के डुंग-डुंग हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर आर्मी ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी ने छोटा नागपुर पठार टीम को शून्य के मुकाबले दो गोल से पराजित कर दिया। मैच में नितेश शर्मा ने दो गोल किए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार पी. मणिकांता को मिला।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2024 12:13 अपराह्न
आर्मी ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी ने छोटा नागपुर पठार टीम को 2-0 से हराया
