जनवरी 30, 2026 8:27 पूर्वाह्न

printer

भारत की तेजी से बढ़ती रिफॉर्म एक्सप्रेस वैश्विक चुनौतियों के बावजूद सही दिशा में है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत की तेजी से बढती रिफॉर्म एक्सप्रेस वैश्विक चुनौतियों के बावजूद सही दिशा में है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि संसद में कल प्रस्‍तुत आर्थिक सर्वेक्षण दर्शाता है कि भारत की रिफॉर्म एक्‍सप्रेस पूरे समन्‍वय और उद्देश्‍य के साथ आगे बढ रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण भारत की आर्थिक नींव की ताकत और विकास, नवाचार और समावेशी वृद्धि को आगे बढाने के लिए सरकार के निरंतर प्रयासों को दर्शाता है।

उन्‍होंने जोर देकर कहा कि पिछले कुछ वर्षों से हो रहे सतत सुधारों ने अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती प्रदान की है तथा निवेशकों, व्‍यापार और नागरिकों में भरोसा कायम किया है। श्री मोदी ने कहा कि यह सर्वेक्षण मजबूत व्यापक आर्थिक आधारभूत सिद्धांतों, निरंतर विकास की गति और राष्ट्र निर्माण में नवाचार, उद्यमिता और अवसंरचना की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण समावेशी विकास के महत्व को दर्शाता है, जिसमें किसानों, लघु और मध्यम उद्यमों, युवा रोजगार और सामाजिक कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है। श्री मोदी ने कहा कि डिजिटल सेवाओं का विस्तार, स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देना और बड़े पैमाने पर ढांचागत परियोजनाएं आर्थिक परिवर्तन के प्रमुख चालक के रूप में उभर रही हैं।

सर्वेक्षण में तैयार किए गए कार्य योजना के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विनिर्माण को मजबूत करने, उत्‍पादकता में सुधार लाने के लिए स्‍पष्‍ट दिशा और भारत को विकसित राष्‍ट्र बनाने के लिए गति प्रदान करता है।

श्री मोदी ने फिर कहा कि सरकार की सुधारों के लिए प्रतिबद्धता ही औद्योगिक विकास, कौशल विकास और तकनी‍की विकास में मदद करती है। उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण में साझा की गई जानकारी सुविचारित नीतियाँ बनाने और भारत के आर्थिक भविष्य में विश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार विकास की गति को बनाए रखने और एक मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करना जारी रखेगी।