सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आर्थिक विकास के लिए बुनियादी ढाँचे को मज़बूत कर रही है। इसी का परिणाम है कि राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 2014 के 4000 किलोमीटर के मुकाबले, अब 8700 किलोमीटर हो गई है।
कल आंध्र प्रदेश के मंगलागिरी में एक समारोह में श्री गडकरी ने कहा कि बेहतर सड़क सुविधा के कारण आवाजाही की लागत 16 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत हो गई है और इससे निर्यात दोगुना होने तथा रोज़गार को बढ़ावा मिलने की संभावना है।
श्री गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों के हर कोने को सड़क संपर्क से जोड़ा जाएगा।
श्री गडकरी ने कहा कि अगले दो वर्ष में आंध्र प्रदेश की सड़कें अमरीकी सड़कों जैसी हो जाएँगी। श्री गड़करी ने आंध्र प्रदेश के मंगलागिरी में कल 27 सड़क विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और 5233 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये नई परियोजनाएँ आंध्र प्रदेश को तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा और तमिलनाडु से जोड़ेंगी।
श्री गड़करी ने कहा कि विजयवाड़ा-हैदराबाद सड़क को छह लेन का बनाया जाएगा और हैदराबाद तथा विजयवाड़ा के बीच एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इससे दोनों शहरों की बीच की दूरी घटकर दो घंटे की रह जाएगी। उन्होंने हरित हाइड्रोजन और हरित ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र में आंध्रप्रदेश सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर श्री नायडू ने कहा कि श्री गडकरी के मार्गदर्शन में, देश में रोज़ाना 37 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है।