एक प्रमुख उद्योग संस्था एसोचैम ने कहा है कि रिजर्व बैंक आर्थिक वद्धि में सहयोग देने के लिए अपने बैचमार्क रेपो रेट में करीब 50 अंकों की कटौती कर सकती है। कोविड महामारी के बाद उत्पन्न अर्थिक संकट से निपटने में रिजर्व बैंक ने मई 2020 में रेपो रेट में 40 आधार अंकों की कटौती करके इसे चार प्रतिशत कर दिया था। एसोचैम का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मांग और निवेश में तेजी लाने की तत्काल आवश्यकता है जिसे उधारी लागत कम करके हासिल किया जा सकता है। इन दरों में कटौती करने में बैंकिग व्यवस्था में कारोबार में तेजी आएगी और उपभोग तथा वित्तीय प्रणाली में सुधार होगा।
Site Admin | फ़रवरी 7, 2025 6:01 पूर्वाह्न
अपने बैंचमार्क रेपो रेट में करीब 50 अंकों की कटौती कर सकती है रिजर्व बैंक: एसोचैम
