आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार पुलिस की सिपाही नियुक्ति परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें तीन आरोपी पश्चिम बंगाल और एक उत्तर प्रदेश का है। जांच एजेंसी ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है। इस मामले में अबतक ईओयू सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि राज्य में सिपाही के इक्कीस हजार तीन सौ इक्यानवे पदों पर नियुक्ति को लेकर एक अक्टूबर दो हजार तेईस को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गयी थी। परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी थी।