मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2024 5:46 अपराह्न

printer

आर्थिक अपराध इकाई ने कल से शुरू हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है

आर्थिक अपराध इकाई ने कल से शुरू हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है। ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित किसी भी अज्ञात फोन कॉल से सावधान रहने और इस संबंध में किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने से बचने की सलाह दी है। ईओयू ने आशंका जताई है कि साइबर अपराधी और असामाजिक तत्व सिपाही भर्ती परीक्षा से संबंधित अफवाह और भ्रम फैला सकते हैं।

 

एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी अभ्यर्थी को परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र, उत्तर पत्र उपलब्ध कराने संबंधित किसी भी पोस्ट या कॉल मिलने पर तुरंत नजदीकी थाना साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायें। गौरतलब है कि सिपाही भर्ती परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सात, ग्यारह, अठारह, इक्कीस, पच्चीस और अट्ठाईस अगस्त को आयोजित की जा रही है।