आर्थिक अपराध इकाई, ईओयू प्रदेश में साईबर अपराधियों की तीन सौ उनतालीस करोड़ रूपये की सम्पत्ति जब्त करेगी। ईओयू ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत सम्पत्ति जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को प्रस्ताव भेजा है। इसके तहत अब तक इक्यावन करोड़ इक्यानवे लाख रूपये मूल्य की अपराधजनित सम्पत्ति को जब्त किया जा चुका है।
ईओयू ने इसके तहत आय से अधिक सम्पत्ति मामले में लोक सेवकों के विरूद्ध पचासी मामले दर्ज किये हैं।