आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव के बारे में आज शिलांग में क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सम्मेलन को वर्चुअली सम्बोधित किया। श्री अश्विनी वैष्णव ने प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रिक बनाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार पूरे देश में क्षेत्रीय एआई इम्पैक्ट सम्मेलन आयोजित कर रही है।
इन क्षेत्रीय सम्मेलनों में फरवरी 2026 में आयोजित होने वाले इंडिया एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन के तीन प्रमुख स्तंभों पीपुल, प्लेनेट और प्रोग्रेस पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने देश में एआई के विकास को लेकर सरकार के मिशन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत सरकार ने 10 हजार 300 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।