अक्टूबर 11, 2024 7:54 अपराह्न

printer

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नई तकनीकों से नई पीढ़ी को रोजगार के अवसर मिल रहे हैंः राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डेटा, ड्रोन टेक्नोलॉजी, क्वांटम कंप्यूटिंग, ऑगमेंटेड रियलिटी, मेटावर्स जैसी तकनीकें जहां तेजी से बदलाव ला रही हैं, वहीं मौजूदा पीढ़ी के लिए कई अवसर भी पेश कर रही हैं। राज्यपाल देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

 

राज्यपाल ने शैक्षणिक समुदाय के सभी हितधारकों का आह्वान किया कि वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा के साथ पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए एक साझा लक्ष्य की दिशा में मिलकर काम करें।