आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन अगले वर्ष फरवरी में नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यह 15 फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव एस. कृष्णन ने आज दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में भविष्य को आकार देने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एक जिम्मेदार भूमिका पर चर्चा की जाएगी। इसमें एआई की मौजूदा कमियों को दूर करने के उपायों के साथ ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना मानवता के हित के लिए एआई के उपयोग के रास्ते भी तलाशे जाएंगे। श्री कृष्णन ने कहा कि शिखर सम्मेलन के अंतर्गत एआई और इसके प्रभाव पर एक शोध संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। इसमें शोधकर्ता और विशेषज्ञ एआई के प्रभाव पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। एक सौ चालीस से अधिक देशों के एआई विशेषज्ञ इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
Site Admin | दिसम्बर 29, 2025 9:43 अपराह्न
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन 2026 फरवरी में नई दिल्ली में आयोजित होगा