मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 10, 2024 1:29 अपराह्न

printer

आर्कटिक ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: लक्ष्‍य सेन और किरण जॉर्ज पुरूष सिंगल्‍स के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच

फिनलैण्‍ड के वांटा में खेले जा रहे आर्कटिक ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के लक्ष्‍य सेन और किरण जॉर्ज पुरूषों के सिंगल्‍स के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं।

   

किरण ने कल विश्‍व के 25वें नम्‍बर के खिलाड़ी ताइवान के वांग त्‍जु वी को सीधे सैटों में 23-21 और 21-18 से हराया। दूसरे दौर में आज उनका मुकाबला इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्‍टी से होगा।

   

लक्ष्‍य सेन आज के मुकाबले में विश्‍व चैंपियनशिप के कांस्‍य पदक विजेता ताइवान के छोऊ तिन छेन के साथ खेलेंगे। डेनमार्क के रॉसमुस जैमके द्वारा वॉकओवर दिये जाने के बाद लक्ष्‍य सेन प्री-क्‍वार्टर में पहुंचे हैं।

   

महिलाओं के सिंगल्‍स मुकाबलों में भारत की मालविका बन्‍सोड़, उन्‍नति हुड्डा और आकर्षी कश्‍यप भी आज प्री-क्‍वार्टर फाइनल के मैच खेलेंगी। मालविका का मुकाबला थाईलैण्‍ड की रेचोंक इतानोन और उन्‍नति का मुकाबला कनाडा की मिशेल ली से होगा जबकि आकर्षी चीन की हॉन यू के साथ खेलेंगी।

   

मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में सतीश कुमार करूणाकरण और आद्या वरियत की भारतीय जोड़ी चीन की चेज जिंग और झांग ची की जोड़ी के साथ खेलेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला