सितम्बर 3, 2024 4:46 अपराह्न

printer

आरसेटी-हमीरपुर की ओर से तहसील टौणीदेवी में आयोजित महिला उद्यमी प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न

पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर की ओर से तहसील टौणीदेवी के गांव सुराह में आयोजित महिला उद्यमी प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में गांव की 32 महिलाओं ने जूट के बैग बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

 

शिविर के समापन अवसर पर संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना, फैकल्टी मैंबर विनय चौहान और अन्य अधिकारियों ने प्रतिभागी महिलाओं का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें अपना उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। एसके राणा और हरबंस लाल ने शिविर की प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। स्थानीय पंचायत प्रधान रीना सिपहिया ने शिविर के आयोजन के लिए आरसेटी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।