भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्व-नियामक संगठन -एस आर ओ-एफ टी में मान्यता के लिए रूपरेखा जारी कर आवेदन आमंत्रित किये। रिजर्व बैंक ने कहा कि इसमें तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रत्येक आवेदन की रूपरेखा के अंतर्गत जांच के बाद रिजर्व बैंक ने फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट-एफ ए सी ई को एस आर ओ-एफ टी के रूप में मान्यता दे दी है। वहीं, शेष दो आवेदनों में से एक को विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद पुनः प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, जबकि तीसरे आवेदन की अब भी जांच हो रही है।