जून 17, 2025 4:10 अपराह्न

printer

आरबीआई ने रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव्स-आईआरडी में व्यापार नियमों को अपडेट करने के लिए मसौदा निर्देश जारी किए

भारतीय रिजर्व बैंक-आरबीआई ने रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव्स-आईआरडी में व्यापार नियमों को अपडेट करने के लिए मसौदा निर्देश जारी किए हैं। बैंक, कम्‍पनियां और निवेशक इन वित्‍तीय अनुबंधों को ब्‍याज दर में बदलाव से जुडे जोखिम संभालने के लिए इस्‍तेमाल करते हैं।

नये मसौदा नियम ओवर द काउंटर और शेयर बाजार कारोबार दोनों के ब्‍याज दर डेरिवेटिव्‍स के लिए लागू होंगे। रिजर्व बैंक ने सात जुलाई तक लोगों और शेयर कारोबारियों से इस बारे में सुझाव मांगे हैं। इस व्‍यवस्‍था के अंतर्गत भारतीय और अप्रवासी विदेशी नागरिक इन बाजारों में हिस्‍सा ले सकेंगे।

रिजर्व बैंक ने पिछली बार 2019 में ऐसे नियम जारी किये थे।