भारतीय रिजर्व बैंक ने कल विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन पर अप्रैल से सितम्बर, 2024 तक की 43वीं अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित की। रिपोर्ट के अनुसार 18 अक्टूबर, 2024 को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 688.27 अरब अमरीकी डॉलर था। फरवरी, 2004 में भारतीय रिजर्व बैंक ने अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट के संकलन और इसे सार्वजनिक रूप से प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसका उद्देश्य देश के विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन को पारदर्शी बनाना है।
Site Admin | अक्टूबर 30, 2024 11:44 पूर्वाह्न
आरबीआई ने अप्रैल से सितंबर 2024 तक विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन पर 43वीं अर्धवार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित की
