दिसम्बर 30, 2024 9:22 अपराह्न

printer

आरबीआई के नवनियुक्त गवर्नर, श्री संजय मल्होत्रा ने 2025 में भारत के आर्थिक परिदृश्‍य को लेकर आशावादी दृष्टिकोण व्‍यक्‍त किया

भारतीय रिजर्व बैंक- आरबीआई के नवनियुक्त गवर्नर, श्री संजय मल्होत्रा ने 2025 में भारत के आर्थिक परिदृश्‍य को लेकर आशावादी दृष्टिकोण व्‍यक्‍त किया। दिसंबर 2024 की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट- एफएसआर की प्रस्तावना में, श्री मल्होत्रा ने कहा कि मुद्रास्फीति में गिरावट की उम्मीद है, जिससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और रिजर्व बैंक को आर्थिक गतिविधियों को समर्थन देने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में भले ही मंदी देखी गई, लेकिन उपभोक्‍ता और व्यापार का विश्वास मजबूत बना हुआ है। 2025 में बडी कम्‍पनियां मजबूत वित्तीय आधार के साथ प्रवेश कर रही हैं। हालाँकि, उन्होंने भू-राजनीतिक जोखिमों, वित्तीय बाज़ार की अस्थिरता और उभरती प्रौद्योगिकियों के बारे में भी आगाह किया। एफएसआर ने भारत के वित्तीय क्षेत्र की मजबूती का भी उल्‍लेख किया।