रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने आज ऑपरेशन नारकोस के तहत रांची रेलवे स्टेशन से 55 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद किया है। इस मामले में एक महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 11 लाख 13 हजार रुपए बतायी जा रही है। आरपीएफ पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार जांच टीम ने तीनों तस्करों को गिरफतार किया है।