अगस्त 31, 2024 9:19 पूर्वाह्न

printer

आरती ने विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता

भारत की आरती ने पेरू की राजधानी लीमा में विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा का कांस्य पदक जीत लिया है। उन्‍होंने में राष्ट्रीय अंडर-20 रिकॉर्ड समय के साथ यह पदक जीता। आरती 44 मिनट 39.39 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। आरती ने 47 मिनट 21.04 सेकंड का अपना पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़। चीन की झुओमा बैमा ने स्वर्ण और मेइलिंग चेन ने रजत पदक जीता।