मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 26, 2025 9:18 पूर्वाह्न

printer

आरडीओ ने एक हजार सेकंड से अधिक समय तक एक्टिव कूल्ड स्क्रैमजैट सबस्केल कॉम्बस्टर का ग्राउंड परीक्षण कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एक हजार सेकंड से अधिक समय तक एक्टिव कूल्ड स्क्रैमजैट सबस्केल कॉम्बस्टर का ग्राउंड परीक्षण करके स्क्रैमजेट इंजन विकास में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। डीआरडीओ की हैदराबाद प्रयोगशाला ने कल नवनिर्मित अत्याधुनिक स्क्रैमजैट कनेक्ट परीक्षण केंद्र में ग्राउंड परीक्षण किया।

 

 

ग्राउंड परीक्षण जनवरी में 120 सेकंड के पहले परीक्षण का अगला चरण है। सफल परीक्षण के साथ, यह प्रणाली शीघ्र ही उड़ान योग्य कॉम्बस्टर परीक्षण के लिए तैयार हो गई है।

 

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ, उद्योग भागीदारों और शिक्षाविदों को बधाई दी है। उन्होंने इस सफलता को राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण हाइपरसोनिक हथियार प्रौद्योगिकियों को साकार करने में सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता बताया।

 

 

हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल लंबी अवधि तक ध्वनि से पांच गुना अधिक गति से यात्रा करने वाले हथियारों का एक वर्ग है। यह एयर ब्रीदिंग इंजन से संचालित होता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला