राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-आरएसएस आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयंसेवकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया साईट ‘एक्स’ पर लिखा है कि राष्ट्र सेवा में समर्पित आरएसएस आज अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।
उन्होंने लिखा कि आरएसएस का मां भारती के लिए संकल्प और समर्पण देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करने के साथ ही ‘विकसित भारत’ को साकार करने में नई ऊर्जा भरने वाला है।