शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में 40 हजार पृष्ठों का आरोप-पत्र दाखिल किया। यह आरोप-पत्र पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने कल मोहाली की एक अदालत में पेश किया है। अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार और राजनीतिक पद के दुरुपयोग के आरोपों की जाँच की गई थी। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामले में मजीठिया को 25 जून को उनके अमृतसर स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था।
अभियोजन पक्ष के वकील ने बताया कि 200 से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और 400 बैंक खातों की भी जाँच की गई है। इससे पहले मोहाली की अदालत ने 18 अगस्त को मजीठिया की ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी। वह वर्तमान में नई नाभा जेल में बंद हैं। फिलहाल उनकी न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक है।