आयोग ने प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक परीक्षा की भी संशोधित तिथि जारी कर दी है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार तेईस जून को होने वाली प्रधानाध्यापक परीक्षा अब अट्ठाईस जून को आयोजित होगी। वहीं, बाईस जून को होने वाली प्रधान शिक्षक की परीक्षा अब उनतीस जून को आयोजित की जायेगी।
Site Admin | जून 12, 2024 3:58 अपराह्न
आयोग ने प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक परीक्षा की भी संशोधित तिथि जारी की
