मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2024 4:18 अपराह्न

printer

आयुष विभाग बुजुर्गों के लिए लगा रहा विशेष चिकित्सा शिविर

आयुष विभाग द्वारा जिला मंडी के आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में बुजुर्गों के लिए 28 जून से 12 सितम्बर तक विशेष चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला आयुष अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार ने यहां दी।

 

उन्होंने बताया कि निदेशक आयुष हिमाचल प्रदेश के दिशानिर्देशों के अनुसार इन विशेष चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी तथा निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान की जायेंगी।

 

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में अपने समीप के आयुष एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर में आयोजित होने वाले इन चिकित्सा शिविरों का लाभ उठाएं।