आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल तथा क़ानून मंत्री, यादविंदर गोमा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय शिवनगर के भवन के शेष कार्य को जल्द पूर्ण किया जाएगा। आयुष मंत्री ने महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भवन के निर्माण कार्य के लिए 50 लाख रुपए की स्वीकृत करवाये गये हैं और लोक निर्माण विभाग को कार्य में तेजी लाने की भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों की कक्षाएं नए भवन में शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा। गोमा ने कहा सरकार गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्प है। किसी भी क्षेत्र का भविष्य बेहतर व गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर निर्भर करता है और कठिन परिश्रम से ही जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक समारोह विद्यार्थियों के लिए और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन का माध्यम है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा रखी गई मांगो को पूर्ण करते हुए कहा कि महाविद्यालय में भूगोल विषय के पद का सृजन करने के लिए मुख्यमंत्री से विचार विमर्श कर पद का सृजन करवाने की प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से शिवनगर में खेल सुविधा के लिए बजट का प्रावधान करवाया जाएगा और महाविद्यालय में बीसीए व बीबीए की कक्षाएं शुरू करवाने के भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्मित हो जाने के बाद कैंटीन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।
Site Admin | मार्च 15, 2024 5:49 अपराह्न
आयुष मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय शिवनगर के भवन के शेष कार्य को जल्द पूर्ण किया जाएगा
