मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2025 8:41 अपराह्न

printer

आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने आज नई दिल्ली में आयुष मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की

आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने आज नई दिल्ली में आयुष मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रीय आयुष मिशन और आरोग्य मंदिरों के माध्यम से आयुष स्वास्थ्य सेवाएँ देश के लाखों लोगों तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि यह उद्योग भी 200 अरब डॉलर के लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। श्री जाधव ने कहा कि सलाहकार समिति आयुष प्रणालियों के सुदृढ़ीकरण, विस्तार, वैश्विक पहुंच और नवाचार पर केंद्रित है। वैश्विक पहुंच और नवाचार के बारे में बात करते हुए श्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विशाखापत्तनम में तीन लाख से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने के साथ एक उल्लेखनीय उपलब्धि साबित हुआ। इससे इसकी लोकप्रियता का पता चलता है।