आयुष मंत्रालय 3 से 5 नवंबर तक नई दिल्ली में उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन-2025 का आयोजन करेगा। आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव अलरमेलमंगई डी ने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र का उत्सव है। यह सम्मेलन दर्शाता है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी मिलकर किस प्रकार स्वस्थ और टिकाऊ भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
संयुक्त सचिव ने यह भी कहा कि भारत का स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, एआई आधारित निदान और सटीक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से आधुनिक स्वास्थ्य सेवा में बदल रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया एक बार फिर निवारक और समग्र स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद और अन्य आयुष प्रणालियों की ओर रुख कर रही है।
आयुष मंत्रालय ने आयुष ग्रिड पहल के माध्यम से कुशल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कई प्रणालियाँ विकसित की हैं। इनमें आयुष अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली, कार्यस्थल पर स्वास्थ्य के लिए वाई-ब्रेक ऐप, योग पोर्टल, ई-लर्निंग प्रबंधन प्रणाली और औषधि विनियमन तथा रोगी सुरक्षा के लिए ई-औषधि और आयुष सुरक्षा सहित प्रमुख हैं।