आयुष मंत्रालय 3 और 4 सितंबर को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में राष्ट्रीय आयुष मिशन और राज्यों में क्षमता निर्माण पर विभागीय शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। इसकी अध्यक्षता राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव करेंगे। दो दिन के इस सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय आयुष मिशन को मज़बूत करना, राज्यों के क्षमता निर्माण में वृद्धि करना और समग्र स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के लिए राज्यों के बीच सहयोग को बेहतर बनाना है। इस दृष्टिकोण के अनुरूप, नीति आयोग ने वित्तीय प्रबंधन, आयुष चिकित्सा संबंधी गुणवत्ता आश्वासन, सूचना प्रौद्योगिकी आदि के बारे में चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए छह उप-समूहों की पहचान की है।