उत्तराखंड सरकार की आयुष नीति-2023 के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। अब तक राज्य में आयुष के क्षेत्र में 1 हजार 200 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। यह जानकारी देते हुए आयुष विभाग के अपर सचिव डॉ. विजय जोगदंडे ने बताया कि आयुष नीति में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने, निवेश को प्रोत्साहित करने समेत तमाम पहलुओं पर आकर्षक प्रावधान किए गए हैं। डॉ. जोगदंडे ने बताया कि सरकार अब दक्षिण भारतीय राज्यों की आयुर्वेद दवा कंपनियों को उत्तराखंड में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
Site Admin | दिसम्बर 17, 2024 10:33 पूर्वाह्न
आयुष नीति के तहत प्रदेश में 1 हजार 200 करोड़ रुपये का निवेश
