आयुष्मान योजना में हुए घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी की छापेमारी कल समाप्त हो गई। तीन राज्यों झारखंड, बंगाल और दिल्ली में 21 ठिकानों पर चली इस छापेमारी में रांची सदर अस्पताल के आयुष्मानकर्मी आशीष रंजन के आवास से करीब सोलह लाख रुपये नकद की बरामदगी हुई है।
वहीं, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस ओमप्रकाश के घर से दो लाख रुपये नकद की जब्ती हुई है। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार विभिन्न ठिकानों से ईडी ने कई जमीन और फ्लैट्स के कागजात भी जब्त किए हैं जिसकी जांच चल रही है।