आयुष्मान योजना के छह साल पूरे होने और प्रदेश में चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कल सभी जिलों में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में साठ वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गईं। उप मुख्यमंत्री बृजेष पाठक ने बताया कि प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
सेवा पखवाड़ा के अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष पूरे होने पर पूरे प्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें साठ वर्ष से ऊपर के हमारे जो भाई बहन है जो सीनियर सिटीजन है सभी की निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके उनको जो भी दवाइयों की आवश्यकता है या उनको उच्च कोटि की अन्य किसी चिकित्सालय में स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है उसको हम लोग व्यवस्थित ढंग से एक-एक मरीज के स्वास्थ्य का परीक्षण करके उनको पूरा करने का काम स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से हम करेंगे।
महराजगंज में स्वास्थ्य षिविर का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चैधरी ने बताया कि अब तक इस योजना के माध्यम से एक लाख करोड़ रुपये की दवा का लाभ गरीब परिवारों को मिल चुका हैं। गाजियाबाद के डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का प्रदेश सरकार के मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने शुभारंभ किया।