अक्टूबर 9, 2024 6:08 अपराह्न

printer

आयुष्मान भारत योजना के तहत चंपावत जिले मे 60 प्रतिशत से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये

आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य निदेशालय से मिले लक्ष्य के सापेक्ष चंपावत जिले ने 60 प्रतिशत से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बना लिए है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देवेश चौहान ने बताया कि जिले में लगभग दो लाख साठ हजार आयुष्मान कार्ड बनने है जिसके सापेक्ष एक लाख चालीस हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। जबकि दस हजार से अधिक गोल्डन कार्ड बनाए हैं।