सरकार ने कहा है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत देशभर में 36 करोड़ से ज़्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। सितंबर 2018 में झारखंड की राजधानी रांची में शुरू की गई इस योजना के तहत हर परिवार को हर साल पांच लाख रुपये तक का बीमा प्रदान किया जाता है, जो सेकेंडरी और टर्शियरी केयर अस्पताल में भर्ती होने के लिए है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने आज लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक देशभर के विभिन्न अस्पतालों में 8.39 करोड़ रोगियों को दाखिल किया गया है जिस पर 1.16 लाख करोड़ रुपये के खर्च की अनुमति दी गई है। श्री जाधव ने बताया कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा और दिल्ली जैसे राज्य इस योजना को लागू करने में विफल रहे हैं।
Site Admin | दिसम्बर 20, 2024 9:21 अपराह्न
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत देशभर में 36 करोड़ से ज़्यादा आयुष्मान कार्ड बने
