आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत मुंगेली जिले के लछनपुर गांव में ‘‘घर-घर आयुष्मान-हर घर आयुष्मान’’ नारे के साथ स्कूली बच्चों ने रैली निकाली। रैली के माध्यम से लोगों को आयुष्मान के लाभ और आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराने के लिए जागरूक किया गया।