मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2024 7:15 पूर्वाह्न

printer

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र सभी वरिष्ठ नागरिकों को जारी किया जाएगा नया विशिष्ट कार्ड

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आने वाले सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले व्यक्ति योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। यह योजना एक सप्ताह के भीतर शुरू होने की आशा है।

 

यह एक एप्लिकेशन-आधारित योजना है जिसमें लोगों को पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। पोर्टल पर फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा उपलब्ध होगी जिसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक निर्दिष्ट लिंक होगा। सूत्रों ने बताया कि निजी बीमा धारक और ईएसआईसी लाभार्थी भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कल तीन हजार 437 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत किसी भी आय वर्ग में शामिल 70 वर्ष और अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दी है। इसमें देश के लगभग साढ़े चार करोड़ परिवार शामिल होंगे और लगभग छह करोड़ वरिष्ठ नागरिक लाभ ले सकेंगे।