श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा है कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम-ईएसआईसी, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना की सुविधाओं को ईएसआईसी में शामिल करके निगम के कर्मचारियों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सेवाएं दिए जाने पर काम कर रहा है। मंत्रालय ने आज जारी एक वक्तव्य में कहा कि इस पहल से 14 करोड 43 लाख ईएसआईसी के लाभार्थी और उनके परिजनों को लाभ होगा। उसका कहना है कि इस पहल से भारत की गुणवत्तापूर्ण व्यापक चिकित्सा सेवा का लाभ कर्मचारियों को मिलेगा।
कर्मचारी, देशभर में तीस हजार से अधिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य के सूचीबद्ध अस्पतालों में दूसरे और तीसरे स्तर की चिकित्सा सेवा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इलाज के खर्चों पर कोई वित्तीय सीमा नहीं होगी। मंत्रालय ने कहा कि ईएसआईसी के लाभार्थियों के इलाज के लिए देशभर के चैरिटेबिल अस्पताल भी सूचीबद्ध किए जाएंगे।