आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की विभिन्न इकाइयों में उत्तर प्रदेश ने देश में पहला स्थान हासिल कर लिया है। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सचिव रंजन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश आभा आईडी, हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री, हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री, स्कैन एण्ड शेयर मॉड्यूल में देश में पहले पायदान पर है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर है।
उन्होंने बताया कि 12.45 करोड़ आभा आईडी बनाकर राज्य को पहला स्थान मिला है। वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां अभी तक लगभग 5.46 करोड़ आभा आईडी बनायी गयी हैं। वहीं राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थान, चिकित्सालय, उपकेंद्रों का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।