मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 28, 2024 7:24 पूर्वाह्न

printer

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तीन वर्ष पूरे, तीन साल में 67 करोड़ से ज्यादा आभा खाते खोले गए

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत पिछले तीन वर्षों में 67 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते यानि आभा बनाए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने डिजिटल हेल्थ केयर मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। मंत्रालय ने बताया कि मिशन के तहत 42 करोड़ से अधिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड आभा से जोड़े गए हैं। इसमें 17 हजार सुविधाओं सहित डिजिटल मिशन से एक लाख 30 हजार से अधिक सुविधाएं जुड़ी हुई हैं। 3 लाख से अधिक सुविधाओं और चार लाख 70 हजार स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाता रजिस्ट्री में सफलतापूर्वक पंजीकृत किया गया है।

 

मंत्रालय ने कहा कि डिजिटल मिशन, स्वास्थ्य देखभाल की उपलब्‍धता, दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए देश के डिजिटल हेल्थ केयर पारिस्थितिकी तंत्र में क्रांति लाने के उद्देश्य के साथ अपने तीन साल पूरे कर रही है।