मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 14, 2023 7:29 अपराह्न

printer

आयुष्मान भवः योजना देश के 140 करोड़ लोगों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए एक बड़ा क्रांतिकारी अभियान हैः राज्यपाल गुरमीत सिंह

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा है कि आयुष्मान भवः योजना देश के 140 करोड़ लोगों के जीवन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने और लोगों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए एक बड़ा क्रांतिकारी अभियान है। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि आयुष्मान भवः अभियान स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है और इस अभियान से जुडे़ सभी विभागों को गंभीरता से कार्य करना होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आयुष्मान भवः अभियान निश्चित रूप से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने में सफल होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार प्रदेश को पूरा सहयोग दे रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि प्रत्येक ‘आयुष्मान भव’ अभियान के तहत प्रदेशभर में 700 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा।