आयुष मंत्रालय ने प्रोफेसर बनवारी लाल गौर, वैद्य ई टी नीलकंठन मूस और वैद्य भावना पराशर को शैक्षणिक, पारंपरिक और आयुर्वेद के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुए राष्ट्रीय धनवंतरि आयुर्वेद पुरस्कार 2025 प्रदान किया।
आयुष मंत्रालय ने कहा कि यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को सम्मनित करते हैं जिन्होंने आयुर्वेद के प्रचार, संरक्षण और विकास में प्रभावशाली योगदान दिया है। मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष के पुरस्कार विजेता शास्त्रीय विद्वता, जीवंत परम्परा और वैज्ञानिक नवाचार के अनूठे संगम का प्रतिनिधित्व करते हैं।