मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 3:51 अपराह्न

printer

आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की टीम दो दिनों के दौरे पर रांची पहुंची

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की एक टीम दो दिनों के दौरे पर रांची पहुंची। इस टीम में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी शामिल हैं। चुनाव आयोग की टीम की रांची में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत की।

 

इसमें भाजपा, कांग्रेस और सीपीआई (एम) सहित छह राष्ट्रीय दलों और तीन क्षेत्रीय दलों – झामुमो, राजद और आजसू के प्रतिनिधि शामिल रहे। सूत्रों के अनुसार राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को प्रतिवेदन सौंपने के साथ पार्टी की ओर से कुछ सुझाव भी दिए हैं।

दोपहर बाद चुनाव आयोग की टीम प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। बाद में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी और केंद्रीय बल समन्वयक से मुलाकात करेगी।

चुनाव आयोग की टीम कल सभी 24 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी। झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।