स्क्वैश खिलाड़ी आकांक्षा सालुंके आयरिश ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टर फाइनल में आज रात ग्यारह बजे उनका मुक़ाबला मैडेलिन हायलैंड से होगा। आयरलैंड में डब्लिन में आकांक्षा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ीी एनोरा विलार्ड को हराया था।
Site Admin | मई 22, 2025 10:45 पूर्वाह्न
आयरिश ओपन: स्क्वैश खिलाड़ी आकांक्षा सालुंके क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
