आयरलैंड में फियाना फेल पार्टी के नेता माइकल मार्टिन देश के नये प्रधानमंत्री होंगे। आयरलैंड की संसद के निचले सदन डेल में मतदान के बाद यह पुष्टि हुई है। मीडिया की खबरों में बताया गया है कि सांसदों ने कल देश के नये प्रधानमंत्री के रूप में मार्टिन के पक्ष में मतदान किया।
मार्टिन दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्हें दो बडी मध्यमार्गी पार्टियों फाइनगेल और फियाना फेल तथा कुछ निर्दलीय सांसदों का समर्थन प्राप्त है।
64 वर्षीय मार्टिन 2020 से 2022 के बीच आयरलैंड के प्रधानमंत्री रहे और कार्यकाल के दूसरे हिस्से का नेतृत्व गठबंधन की सहयोगी पार्टी फाइनगेल को दिया गया। अब हुए समझौते के अनुसार 2027 में फाइनगेल के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री साइमन हैरिस को दोबारा प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।
फाइनगेल और फियाना फेल ने पिछले साल नवम्बर में हुए आम चुनाव में संयुक्त रूप से 174 सदस्यों वाले निचले सदन डेल में 86 सीटों जीती थीं।