प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा में आयोजित आयरनमैन 70.3 जैसे आयोजनों में युवाओं की बढ़ती भागीदारी का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस तरह के आयोजन फिटइंडिया अभियान में योगदान देते हैं। श्री मोदी ने इसमें भाग लेने वाले सभी लोगों को बधाई दी है। आयरनमैन 70.3 एक लंबी दूरी की ट्रायथलॉन प्रतियोगिता है, जिसे हाफ आयरनमैन भी कहा जाता है। यह एक तैराकी, एक साइकिलिंग और एक दौड़ से मिलकर बनता है, जिसमें कुल दूरी 70.3 मील होती है।
Site Admin | नवम्बर 10, 2025 6:44 पूर्वाह्न
आयरनमैन 70.3 जैसे आयोजन देते हैं फिट इंडिया अभियान में योगदान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी