आयकर विभाग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष सुनिश्चित करने के लिए बेहिसाब नकदी, सोना और अन्य कीमती सामानों की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए चौबीसों घंटे चलने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। वहीं, विभाग ने एक टोल-फ्री नंबर 1800111309 भी जारी किया है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति राजधानी में नकदी, सोना और कीमती धातुओं की संदिग्ध आवाजाही या वितरण के बारे में जानकारी दे सकता है। विभाग ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में सूचना देने वालों को कोई भी व्यक्तिगत जानकारी बताने की आवश्यकता नहीं है। दिल्ली में आदर्श आचार संहिता की पूरी अवधि के दौरान यह नियंत्रण कक्ष कार्यात्मक रहेगा।
Site Admin | जनवरी 8, 2025 9:25 अपराह्न
आयकर विभाग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया
