मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 15, 2025 10:25 पूर्वाह्न

printer

आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि आज, बढ़ाई गई अंतिम तारीख से जुड़ी भ्रामक खबर का आयकर विभाग ने किया खंडन

आयकर रिटर्न दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है। इसके अनुसार आप अपना आयकर रिटर्न आज रात बारह बजे तक ही भर सकते हैं। आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित उस फर्जी खबर का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि आयकर रिटर्न -आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है।

 

सुचारू फाइलिंग और संबंधित सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए, आयकर विभाग ने बताया कि उसका हेल्पडेस्क 24 घंटे काम कर रहा है। विभाग ने आगे कहा कि कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सेशन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी सहायता प्रदान की जा रही है।