दिसम्बर 6, 2025 2:08 अपराह्न

printer

आयकर प्रक्रिया जटिल नहीं रही, केंद्र कर प्रणाली सरल बनाने को प्रतिबद्ध: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि केंद्र कर प्रणाली को सरल बनाने के लिए काम कर रहा है और आयकर को अब एक कठिन प्रक्रिया नहीं समझा जाना चाहिए। आज नई दिल्ली में एक निजी मीडिया संस्थान के शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्‍होंने  कहा कि नागरिकों के उत्थान के लिए आयकर स्लैब को और अधिक पारदर्शी, सरल और अनुपालन योग्य बनाया जाना आवश्यक है।

 

वित्‍तमंत्री ने कहा कि सीमा शुल्क ढांचे में आमूल-चूल परिवर्तन अगला बड़ा कार्य होगा। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले दो वर्ष में सीमा शुल्क में लगातार कमी ला रही है और सीमा शुल्क को सरल और अधिक पारदर्शी बनाने के उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग की बचत कम नहीं हो रही है बल्कि आज वह निवेश में बदल रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस वर्ष कुल विकास दर 7 प्रतिशत से अधिक रहेगी।