आयकर अधिनियम की समीक्षा को लेकर आयकर विभाग को पिछले एक महीने के दौरान विभिन्न हितधारकों से 6500 से अधिक सुझाव मिले हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आयकर अधिनियम, 1961 की व्यापक समीक्षा की बजट घोषणा के बारे में विचार विमर्श के लिए बैठक की अध्यक्षता की। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष रवि अग्रवाल और बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि आयकर अधिनियम के विभिन्न पक्षों की समीक्षा के लिये 22 विशेषज्ञ उप समितियां गठित की गयी हैं।
Site Admin | नवम्बर 5, 2024 7:38 पूर्वाह्न
आयकर अधिनियम की समीक्षा के लिए आयकर विभाग को 6,500 सुझाव मिले
