मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2024 6:43 अपराह्न

printer

आम बजट में बिहार में रेलवे की आधारभूत संरचना के विकास के लिए दस हजार तैंतीस करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है

आम बजट में बिहार में रेलवे की आधारभूत संरचना के विकास के लिए दस हजार तैंतीस करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक संवाददाता सम्मेलन में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूपीए सरकार की तुलना में यह राशि नौ गुना अधिक है। श्री वैष्णव ने बताया कि बिहार में अभी 79 हजार तीन सौ छप्पन करोड़ रूपये की परियोजनाएं चल रही हैं। साथ ही अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत 92 स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। श्री वैष्णव ने बताया कि बिहार में रेल विद्युतीकरण का काम शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।